×

वर्चुअल हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन

पूर्ण कार्य बहिष्कार कर कोर्ट चौराहे से बापू बाजार, देहली गेट तक रैली निकालते हुए कलेक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

 

उदयपुर 21 अगस्त 2023 । पिछले कई समय से मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच की मांग उठ रही है। पिछले कई वर्षों से वकील राज्य और केंद्र सरकार से उदयपुर में वर्चुअल हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं और महीने की हर 7 तारीख को कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन भी किया जाता है। 

दो दिन पहले बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा वर्चुअली हाई कोर्ट बेंच की घोषणा करने के बाद वकीलों में विरोध प्रदर्शन काफी बढ़ गया है। 

उदयपुर के वकीलों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे हैं लेकिन उदयपुर को ना देकर बीकानेर को दिया गया है जबकि जोधपुर बीकानेर के काफी पास पड़ता है। 

उदयपुर में वकीलों ने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर कोर्ट चौराहे से बापू बाजार, देहली गेट तक रैली निकालते हुए कलेक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।