×

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन

इंडियन मेडीकल एसोशिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

 

उदयपुर 31 मार्च 2023 । राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किये गए राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में शुक्रवार को इंडियन मेडीकल एसोशिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी तादाद में आईएमए के पदाधिकारी व सदस्य डॉक्टर उपस्थित थे। 

आईएमए के उदयपुर चेप्टर के सचिव डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरटीएच बिल के विरोध में प्राइवेट हॉस्पिटल एवं चिकित्सा संस्थान बन्द है। उदयपुर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी को लेकर आज शुक्रवार को क्रमिक अनशन पर बैठे। 

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर सुबह 10 बजे शुरू हुए प्रदर्शन में डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार का विरोध जताते हुए बिल को काला कानून बताया। इस बिल को निष्कासित करने की पुरजोर मांग की। इस दौरान आईएम के उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद गुप्ता आदि मौजूद थे।