×

साहू समाज द्वारा धर्मशाला के पास अवैध निर्माण पर प्रदर्शन

उदयपुर साहू समाज द्वारा असावरा माताजी में समाज की धर्मशाला के पास सरपंच, सचिव द्वारा अवैध पट्टा व निर्माण होने पर उग्र प्रदर्शन किया व् पटा निरस्त की मांग की 

 
समाजजन अवेध पट्टे को निरस्त करने की मांग पूर्ण होने तक उदयपुर ,चित्तौड़ संभाग के साथ पूरे राजस्थान में आंदोलन करने का निश्चय किया

उदयपुर 31 अगस्त 2021 । श्री तैलिक साहू समाज पंचमहासभा सेवा समिति उदयपुर के तत्वावधान में मेवाड़ साहू समाज ने आसावरा सरपंच द्वारा धर्मशाला में किये जा रहे जीर्णोद्वार कार्य मे अड़ंगा लगाने, धर्मशाला ले दक्षिण दिशा में स्थित चबूतरे को गैरकानूनी तरीके से पट्टा आवंटित कर शहपूर्वक निर्माण कराने वाले के पक्ष लेने के विरोध में अनाधिकृत निर्माण के बाहर प्रदर्शन किया एवं सरपंच की तानाशाही का विरोध करते हुए नारेबाजी करते हुए पुनः धर्मशाला तक रैली के रूप में पहुंचे। 

इस मौके पर उपस्थित समाजजन अवेध पट्टे को निरस्त करने की मांग पूर्ण होने तक उदयपुर ,चित्तौड़ संभाग के साथ पूरे राजस्थान में आंदोलन करने का निश्चय किया।  

इससे पूर्व समाज के प्रमुख पदाधिकारियो की मीटिंग आसावरा माता जी स्थित साहू समाज की धर्मशाला में सम्पन्न हुई। मीटिंग में साहू समाज उदयपुर के अध्यक्ष कन्हैयालाल पण्डियार ने धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी दी एवम धर्मशाला के दक्षिण दिशा में दरवाजे के पास अतिक्रमण एवम सरपंच द्वारा नाजायज रूप से जारी किए गए पट्टे ओर उस पर हो रहे निर्माण के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए क़ानूनी कार्यवाही एवं वैधानिक लड़ाई का प्रस्ताव पारित किया। 

मीटिंग में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा एवं राजस्थान प्रान्तीय महासभा-जयपुर के पदाधिकारियों सहित, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, बड़ी सादड़ी, छोटी सादड़ी, लुणदा, बाड़ी, भदेसर, निम्बाहेड़ा,प्रतापगढ़ पंचायतों के पदाधिकारियो ने कानूनी, प्रशासनिक एवं राजनीतिक लड़ाई लड़ने का संकल्प किया। 

इस अवसर पर साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यक़म सचिव श्याम मंगरोरा,राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश महामंत्री कैलाश इंदौरा, राजस्थान प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र राजोरा, प्रदेश युवा महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बंदवाल, पंच महासभा के संरक्षक नानालाल दशोरा, सचेतक मीठालाल नैनावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल रेगा, महामंत्री हेमेंद्र पंडियार, मंत्री मीठालाल गतकनिया, कोषाध्यक्ष पिन्टू नैनावा, संसदीय मंत्री भरत पचलोडिया सहित कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।