×

प्रतिनियुक्त शिक्षको को किया जाए विद्यालय के लिए कार्यमुक्त 

राजस्थान शिक्षक एंव पंचायती राज कर्मचारी संघ की बैठक

 

उदयपुर। राजस्थान शिक्षक एंव पंचायती राज कर्मचारी संघ की बैठक फतह स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान तथा अध्यक्षता रूपलाल मीणा जिलाध्यक्ष ने की।   

बैठक मे विशेष रूप से यह मांग उठाई गई कि जो शिक्षक लम्बे समय से विघालय के अलावा विभिन्न कार्यलयों में प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए है, उन्हें सोमवार से विद्यालयों में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा को मध्य नजर रखते हुए शीघ्र कार्यमुक्त किया जाए ၊ चौहान ने बताया कि कई शिक्षको को प्रशासनिक एवं शिक्षा अधिकारियों ने मनमाने तरीकें से अपने कार्यालयों में लगा रखा है जो अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा अधिनियम के अनुसार गलत है ,साथ ही शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक के शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यो में नही लगाने के आदेशों की अधिकारी अवहेलना कर रहे है। 

साथ ही बैठक में प्रमुख रूप में निदेशालय बीकानेर द्वारा 1903की सूची मे से टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में समयोजन से वंचित शिक्षकों का शिक्षकों का शीघ्र नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजन किया करने ,1903 शिक्षकों की सूची के अलावा जो शिक्षक टीएसपी क्षेत्र में वंचित रह गए हैं उनका न्यायालय के आदेश की पालना करके समायोजन नॉन टीएसपी क्षेत्र में करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत विद्यालय के अधिशेष शिक्षकों का समायोजन एवं वेतन का समय पर भुगतान करने, पीडी मद के शिक्षकों का समय पर वेतन भुगतान किया करने ,एमएसपी के आदेश जारी करने तथा तीन बर्ष से बकाया चल रही डीपीसी शीघ्र करने जैसी मांगे प्रमुखता से उठाई गई। 

बैठक में भेरूलाल कलाल, देवी सिंह सारंग देवोत, ईश्वर सिंह राठौड़, मनोज मोची ,प्रेम सिंह भाटी, विनोद भारती, पवन खटीक, हितेष लबाना, रामावतार गुर्जर, मुकेश गोराना ,रईस खान,नरेन्द्र अवाना, नानक राम बैरवा, अनुराधा, बसन्त तिवारी, हितेन्द्र दवे, विजेन्द्र चौधरी, चिराग व्यास, उदय सिंह गुर्जर, किशन पूर्विया आदि उपस्थित थे।