छात्रसंघ चुनाव को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया डिप्टी सीएम बैरवा ने
आने वाले वक्त में इस पर भी सोचा जाएगा-डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा
उदयपुर 10 अगस्त 2024। इन दिनों प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन चुनाव को लेकर प्रदर्शन कर रह है। इस संबंध में Udaipur Times की टीम ने प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा की वक़्त आने पर छात्रसंघ चुनाव भी होंगे फ़िलहाल इस पर कुछ स्पष्ट कहा नहीं जा सकता।
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा फिलहाल कॉलेजों में अच्छे टीचर हो,अच्छी व्यवस्थाएं हो अच्छा माहौल हो इस बात पर ध्यान दे रहा हूँ। एक बार सभी कॉलेजों की व्यवस्था, माहौल ठीक हो जाए तो आने वाले वक्त में इस पर भी सोचा जाएगा।
बैरवा शनिवार को सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद श्रदांजलि देने और उनके परिवार के लोगों से मुलाक़ात करने के लिए उनके घर लालपुरिया गांव पहुंचे थे जिसके बाद उनके राजसमंद निकलना था, इसी बीच उदयपुर में कुछ समय के लिए उन्होंने होल्ड किया जिसके दौरान उदयपुर नगर निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू की गई बस सेवा का उद्घाटन उन्होंने किया।
इस दौरान जब मिडिया ने उनसे सरकार द्वारा हाई सेक्युरिटी नंबर प्लेट लागु करने को लेकर आमजन को हो रही समस्या को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा की उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है , उन्होंने आश्वस्त किया की वो इस मामले को सही से देखेंगे और कोई कमी पाई जाएगी तो उसे पूरा किया जाएगा।