×

देवस्थान को नहीं पता टिकट 5 वर्ष से अधिक का लेना है या 10 वर्ष से अधिक

देवस्थान की माया देवस्थान ही जाने

 
मांझी के घाट (अमराई घाट) पर आमजन और मंदिर में दर्शन करने वालो से लिया जा रहा है शुल्क  

पिछोला झील के किनारे स्थित माझी का घाट(अमराई घाट) पर आमजन और पर्यटकों से टिकट लेना शुरु कर दिया है। लेकिन देवस्थान टिकट लेने के साथ ही आयु का ध्यान रखना भूल गया है। आप टिकट और नोटिस बोर्ड पर  देख सकते है। बोर्ड पर अंकित किया गया है की 5 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 10/-  प्रति व्यक्ति है जबकि टिकिट पर अंकित किया गया 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क 10/- प्रति व्यक्ति है ऐसे में 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम लोगो के लिए प्रवेश शुल्क को लेकर देवस्थान स्वयं ही उलझन में है।

यही नहीं एक ही टिकिट पर एक से अधिक व्यक्तियो को प्रवेश दिया जा रहा है जबकि सभी की अलग अलग टिकट होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल एक टिकिट पर अंकित 10x4 = 40 यानि एक ही प्रवेश टिकिट पर चार व्यक्ति जबकि अमूमन सभी जगह अलग अलग व्यक्तियो के लिए अलग अलग टिकट होती है। खैर देवस्थान की माया देवस्थान ही जाने।