{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फतह मेमेरियल को लीज़ पर दे सकता है देवस्थान विभाग 

वर्तमान में धर्मशाला के रूप में हो रही है संचालित 
 

उदयपुर 20 जनवरी 2025। शहर के बीचो बीच और व्यस्त्ततम इलाके सूरजपोल चौराहे पर स्थित देवस्थान विभाग के अधीन हेरिटेज बिल्डिंग फ़तेह मेमोरियल को देवस्थान विभाग द्वारा होटल के रूप में लीज़ पर देने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में यह हेरिटेज बिल्डिंग धर्मशाला के रूप में संचालित हो रही है।  

हेरिटेज बिल्डिंग फ़तेह मेमोरियल में 50 कमरे है जिनमे 10 कमरे पयर्टन विभाग को स्वागत केंद्र तथा अन्य कार्यो के लिए दिए हुए है।  जबकि 40 कमरे धर्मशाला के रूप में प्रयुक्त हो रहे है। जहाँ 5 बेड वाले डीलक्स रूम का किराया मात्र 340 रूपये है।  20 लोगो के हॉल का किराया 800 रूपये है।  

सुविधाओं का अभाव 

अभी भवन के कमरों में अटैच वॉशरूम तक नहीं है।  पर्यटकों को खुले में स्नान करना पड़ता है।  इसलिए यहाँ कोई रुकना पसंद नहीं करता।  वहीँ एक कर्मचारी और एक गार्ड है। समय पर देखरेख नहीं होने भवन को भी नुक्सान पहुंच रहा है।  हालाँकि कुछ समय पहले स्मार्ट सिटी के तहत भवन की मरम्मत की गई थी।  

हेरिटेज बिल्डिंग फ़तेह मेमोरियल को लीज़ पर देने से जहाँ देवस्थान विभाग को सालाना 43 लाख की कमाई हो गई वहीँ पर्यटकों को शहर के बीचो बीच और उदियापोल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से नज़दीक ठहरने की सुविधा मिल पाएगी। लीज़ पर देने के बाद फर्म को भवन के कमरों में AC , बेड, अटैच वॉशरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवानी होगी।  

Source: Dainik Bhaskar