वार्ड 22 में विकास कार्य का हुआ शुभारंभ
नागदा डेरी नाला निर्माण व रिपेयरिंग के कार्य का शुभारम्भ
Feb 29, 2024, 13:04 IST
उदयपुर। नगर निगम वार्ड 22 में बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया जिसमें शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
वार्ड 22 पार्षद एवं भवन निर्माण अनुमति समिति अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा ने बताया कि बुधवार को नागदा डेरी नाला निर्माण व रिपेयरिंग के कार्य का शुभारम्भ किया गया।
स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार इस नाले की मरम्मत एवं अन्य कार्य हेतु लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक एवं उप महापौर पारस सिंघवी से चर्चा की कर इस कार्य को शुरू करवाया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी कपिल राठौड़, पुष्कर मेघवाल, भेरूसिंह देवड़ा, पृथ्वीसिंह देवड़ा, नितेश वैष्णव, पलाश चितोड़ा,ओंकार कुमावत आदि उपस्थित थे॥