×

1.20 करोड़ के विकास कार्य होंगे बस्तियों में

नगर निगम बैठक में लिया निर्णय

 

उदयपुर 20 जून 2024। नगर निगम गन्दी बस्ती (कच्ची बस्ती) सुधार समिति की बैठक गुरुवार दोपहर 3.00 बजे समिति अध्यक्ष देवेन्द्र साहु की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दौरान उपमहापौर पारस सिघंवी भी उपस्थित रहे।

समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने बताया कि शहर में स्थित 7 नोटिफाईट कच्ची बस्ती जिसमे कृष्णा कोलोनी कच्ची बस्ती, बंजारा बस्ती, माछला मगरा कच्ची बस्ती, नीमचखेडा कच्ची बस्ती, भीलुराणा कच्ची बस्ती, सज्जन नगर हरिजन बस्ती, सज्जन नगर कच्ची बस्ती में 1.00 करोड के निर्माण से संबधित विकास कार्य एवं 20.00 लाख की लागत से विधुत से संबधित कार्य करवाये जाने की अनुशंषा की गई। 

बैठक मे सदस्य महेन्द्र भगोरा, चन्द्र प्रकाश सुहालका, धीरज ओड, अरूण टॉक, संतोष मेनारिया, विद्या भावसार, अधिशाषी अभियंता शशीबाला सिंह, प्रवीण  बंसल, राजकुमार मावलिया एवं गौरव सनाढ्य भी उपस्थित रहे। 

बैठक में मुख्य रूप से कच्ची बस्ती मे पट्टे जारी नही होने से सभी सदस्यो ने रोष प्रकट किया। तथा बैठक समाप्ति के उपरान्त अध्यक्ष एवं सभी समिति सदस्य द्वारा आयुक्त से भेट कर कच्ची बस्ती के पट्टे राज्य सरकार के नये आदेश प्राप्त होने के उपरान्त शीघ्र जारी करने की मांग की गई।