×

उदयपुर में कोरोना से एक की मौत, आज 51 कोरोना पॉजिटिव मिले

एक्टिव केस की संख्या 246 हुई, 5 अस्पताल में भर्ती

 

उदयपुर 27 अप्रैल 2023। उदयपुर में आज एक बार फिर कोरोना से एक बच्ची की मौत हो गई है वहीँ आज की रिपोर्ट में जहाँ 51 पॉजिटिव मिले है। 

सीएमएचओ डॉक्टर शंकर बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 611 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 51 पॉज़िटिव एवं एवम 560 नेगेटिव पाए गए। 51  पॉज़िटिव कोरोना रोगियों में से 40 शहरी क्षेत्र में पाए गए जिसमें से 18 नये, 21 पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्लोज़ कांटैक्ट तथा 1 कोरोना वारियर्स  है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए 11 पॉजिटिव लोगों में से 10 नए रोगी है तथा 1 कोरोना वारियर्स है । 

बच्ची की मौत 

कोरोना ने आज एक बच्ची की जान ले ली।  वल्लभनगर के मोड़ी गांव निवासी बच्ची की कोरोना से मौत हो गई है। इस प्रकार कोरोना से अब तक 778 लोगो ने अपनी जान गँवाई है।  

अब तक कुल 76839 पॉज़िटिव कोरोना मरीज सामने आए,जिसमें से 76057 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो चुके है। इनमे से 241 मरीज़ होम  आइसोलेशन में है जबकि 5 अस्पताल ने भर्ती है।