{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोटड़ा के बूठेया गांव के स्कूल की जर्जर हालत

बारिश में दो कमरों में 500 बच्चे बैठने को मजबूर

 

उदयपुर 9 जुलाई 2025। ज़िले के कोटड़ा ब्लॉक की बूठेया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। स्कूल के कुल पांच कमरों में से तीन को जर्जर हालत में होने के कारण बंद कर दिया गया है, क्योंकि वे कभी भी गिर सकते हैं। शेष दो कमरों में ही कक्षा संचालन हो रहा है, जहां करीब 500 छात्र-छात्राएं पढ़ने को मजबूर हैं। ये दोनों कमरे भी सुरक्षित नहीं हैं।

बारिश के मौसम में बच्चे स्कूल परिसर के बाहर या बरामदे में भी नहीं बैठ सकते, इसलिए उन्हें इन्हीं दो खराब हालत वाले कमरों में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इन कमरों की छतों से सरिए झांक रहे हैं और दीवारों में भी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।

मजदूर अधिकार संगठन के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय निवासी कमलेश कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्कूल की स्थिति को संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखा गया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ। सुरक्षा कारणों से तीन कमरे पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं और वे कभी भी गिर सकते हैं।

ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से स्कूल में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की मांग की जा रही है ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। कोटड़ा बीईईओ जीवनलाल ने बताया कि स्कूल भवन की हालत जर्जर है और इसे लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। मरम्मत के लिए बजट आने के बाद कार्य करवाया जाएगा।