ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समझाइश और सख्त के समन्वय से कार्य करे
उदयपुर 6 मार्च 2025। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में ज़िला परिषद सभागार में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे शहर सहित जिले में यातायात व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर चर्चा की गई।
ज़िला कलेक्टर ने वाल सिटी में ग्रीन मोबिलिटी जोन चिन्हित करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। आवश्यकता वाले स्थलों पर ट्रैफिक लाइट की संभावनाओं, यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। जिले भर में हाइवे के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर अपेक्षित सुधार की भी चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समझाइश और सख्त के समन्वय से कार्य करे। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर स्कूल में बाइक लेकर आने वाले 18 साल से कम आयु के बच्चों को स्कूल, अभिभावकों के माध्यम से समझाइश करने और चालान की कार्यवाही के भी निर्देश दिए
बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एसई PWD राजीव अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।