दिव्यांश ने दिखाई बहादुरी, झील में डूबते दिव्यांग को बचाया
पिछोला झील किनारे गणगौर घाट पर हादसा होते टला, बचाओ-बचाओ की आवाज सुन तुरंत दौड़ा दिव्यांश
उदयपुर 31 जनवरी 2025। शहर के पिछोला झील किनारे गणगौर घाट एक हादसा होते होते टल गया। दरअसल, झील में डूबते हुए एक दिव्यांग को युवक दिव्यांश वैष्णव ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया। गणगौर घाट पर उस वक्त पर्यटक सहित कई लोग मौजूद थे लेकिन बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर दिव्यांश ने बिना देरी किए तुरंत झील में छलांग लगाई और दिव्यांग युवक घनश्याम भारद्वाज को बचा लिया।
दिव्यांश वैष्णव ने बताया कि वह गणगौर घाट पर बने हनुमान मंदिर में रोज पूजा और साफ-सफाई करने आता है। तभी कुछ युवकों को उसने गणगौर घाट पर नहाते हुए देखा था। दिव्यांग घनश्याम का एक हाथ नहीं है।
ऐसे में वह सीढ़ियों पर नहा रहा था। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह धीरे-धीरे गहरे पानी में जाने लगा। दिव्यांश ने बताया कि घनश्याम के साथ आए युवक तेज आवाज में बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। तभी उसने ये आवाज सुनी और तुरंत झील में कूद गया। फिर दिव्यांग को पकड़कर धीरे-धीरे किनारे लाए और सुरक्षित बाहर निकाला।
दिव्यांश ने बताया कि सिविल डिफेंस टीम में वॉलेंटियर है इसलिए वह बेहतर तैराकी जानता है। कई बार रेस्क्यू टीम के साथ काम कर चुका है।