×

डॉ आशीष जाखेटिया को मिली अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन की फैलोशिप

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर में सर्जन है डॉ आशीष 

 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर में कार्यरत सर्जन डॉ आशीष जाखोटिया को इस वर्ष 2023 में - बोस्टन यूएसए में अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन की फैलोशिप की डिग्री के साथ सम्मानित गया। यह प्रतिष्ठित फैलोशिप है जो की सर्जन को परिचय पत्र व प्रत्यक्ष भेंट के आधार पर दी जाती है।

विश्व के विख्यात हॉस्पिटल सलोअन केटरिंग कैंसर सेंटर, न्यूयॉर्क से उन्होंने रोबोटिक सर्जरी और एडवांस्ड मिनिमली इनवेसिव सर्जरी का उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण से अब गीतांजली हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों को फेफड़ों के कैंसर में मिनिमली इनवेसिव सर्जरी का लाभ मिल सकेगा|