डॉ आशीष जाखेटिया ने यूरोपियन सोसाइटी ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में प्राप्त की फ़ेलोशिप

8 डॉक्टर्स को प्रतिवर्ष चयनित कर फ़ेलोशिप प्रदान की जाती है

 
dr ashish jakhetiya

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर में कार्यरत सर्जन डॉ आशीष जाखेटिया को यूरोपियन सोसाइटी ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, चेरीते हॉस्पिटल बर्लिन में प्रोफेसर डॉ बिआते राव के सानिध्य में एक माह तक  मैनेजमेंट ऑफ़ पेरिटोनियम कैंसर, एडवांस टेकनीक सर्जरीज़ हाईपेक एंड पीपेक (HIPEC , PIPAC) में फ़ेलोशिप को पूरा किया गया।  

डॉ आशीष ने जानकारी दी कि पेरिटोनियम कैंसर प्रायः आक्रामक तरह का कैंसर है और इसके प्रदेश में विकल्प सिमित हैं। रोगी को हाईपेक एंड पीपेक तकनीक से ऑपरेशन कर उसके जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। 

इस फ़ेलोशिप के लिए डॉक्टर्स आवेदन भरते हैं जिनमें से 8 डॉक्टर्स को प्रतिवर्ष चयनित कर फ़ेलोशिप प्रदान की जाती है।