डॉ आसिफ को यंग अचीवर अवार्ड, डॉ पोसवाल को लीडरशिप अवार्ड मिलेगा
बाल शिशु रोग विशेषज्ञों की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में मिलेगा अवार्ड
उदयपुर 29 नवंबर 2024। प्रदेश के बाल शिशु रोग विशेषज्ञों की वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन जयपुर में दिनांक 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है इस वार्षिक कांफ्रेंस में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं पूर्व विभाग अध्यक्ष एवं यूनिट हेड डॉ मोहम्मद आसिफ को यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
उन्हें यह अवार्ड इस संभाग के सबसे कम उम्र के शिशु रोग विभाग अध्यक्ष एवं शिशु एवं नवजात रोगों के इलाज एवं रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डॉक्टर लाखन पोसवाल विभाग अध्यक्ष बाल चिकित्सालय एवं पूर्व प्रधानाचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर चिकित्सा क्षेत्र में गत वर्षो में उल्लेखनीय कार्य एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर जयपुर में किया जाएगा।