×

डॉ. अतुल लुहाड़िया एन.सी.सी.पी. की फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के टी.बी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल लुहाड़िया
 

उदयपुर 23 नवंबर 2024। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के टी.बी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल लुहाड़िया को कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय चेस्ट सम्मेलन नैपकोन में नेशनल कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशियंस (एन.सी.सी.पी.) की फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

एन.सी.सी.पी. ने, जो की देश की सबसे पुरानी चेस्ट सोसायटी है, टी.बी एवं चेस्ट क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर पूरे देश के विभिन्न राज्यों से चार चेस्ट फिजिशियंस को फेलोशिप अवार्ड के लिए चुना एवं सम्मानित किया। 

ये अवार्ड एन.सी.सी.पी. के अध्यक्ष डॉ. टी मोहन कुमार, सचिव डॉ.एस.एन.गौड़, संयुक्त सचिव डॉ. निखिल सारंगधर द्वारा दिया गया I