×

डॉ. आयुषी जैन अर्न्तराष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान संगठन (2023-IBRO) से सम्मानित

देश - विदेश के कई मंचो पर उत्कृष्ठ शोध-पत्र ने अवार्ड से उन्हें सम्मानित भी किया गया हैं।

 

नरेसुआन मेडिकल युनिवर्सिटी, थाइलैंड में आयोजीत अर्न्तराष्टीय मस्तिष्क अनुसंधान संगठन (IBRO) व थाई न्यूरोसाइंस सोसाइटी अवार्डस 2023 में डॉ. आयुषी जैन को सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति (ओरल प्रेजेन्टेशन) अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ.आयुषी जैन IBRO 2023 द्वारा सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया

डॉ. आयुषी को मिर्गी से पीड़ित बच्चों में ऑक्सीडेटीव तनाव व नींद संबंधित दुष्प्रभावो पर अध्ययन के लिए एशिया पेसीफीक रीजन से ओरल प्रेजेन्टेशन के लिए आमंत्रित किया गया । डॉ. आयुषी ने छह दिवसीय IBRO कार्यशाला में मौखिक प्रस्तुति 2023 में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया|

यंग साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है

डॉ. आयुषी जैन, यंग साइंटिस्ट के पद पर किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी लखनऊ, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर, गीतांजली मेडिकल यूनिवर्सिटी, उदयपुर के तत्वाधान से अनुसंधान परियोजना पर कार्य कर रही हैं। बच्चों में मीर्गी रोग से उत्पन्न विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों पर शोध के लिए उन्हे देश - विदेश के कई मंचो पर उत्कृष्ठ शोध-पत्र ने अवार्ड से सम्मानित भी किया गया हैं।