{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डॉ B L मेघवाल बने राजस्थान से भारतीय शिशु अकादमी के प्रतिनिधि 

डॉ B L मेघवाल उदयपुर के एक वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ और प्रोफेसर हैं।

 

उदयपुर 4 नवंबर 2025। भारतीय शिशु अकादमी के वार्षिक चुनाव में उदयपुर से लगातार नवी बार राजस्थान से प्रतिनिधि के रूप जिसमें डॉक्टर बी एल मेघवाल ने भरी मतों से विजय प्राप्त की । बता दें भारतीय शिशु अकादमी एक राष्ट्रीय संगठन है जिसकी हर वर्ष चुनाव के द्वारा कार्यकारिणी का गठन होता है और उदयपुर से लगातार हर वर्ष शिशु रोग विशेषज्ञ चुनाव लड़ता हैं राजस्थान में भारी मतों से जीतता है।

इस बार राजस्थान से तीन प्रतिनिधि चुने गये जिनमें डॉ विष्णु पंसारी एवं डॉ अनुराग तोमर जयपुर से चुने गए। चुने गए प्रतिनिधि केंद्र में राजस्थान का प्रतिनिधत्व करेंगे एंड अधिकतर शैक्षिक कार्यक्रम कराएंगे एवं बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य के रूपरेख बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

डॉ डॉ बी एल मेघवाल बाल चिकित्सालय में प्रोफेसर, स्थानीय शिशु अकादमी के अध्यक्ष हैं और सभी शिशु रोग गतिविधियां में सक्रिय योगदान प्रदान करते हैं।
साथ ही डॉ देवेंद्र सरीन भी उतरी भारत के उपाध्यक्ष चुने गए।

कर्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मानद सचिव डॉ रुचिरा गुप्ता का बाल चिकित्सालय में विभाग एवं स्थानीय संस्था द्वारा द्वारा स्वागत किया गया। डॉ रुचिरा ने राजस्थान का अभार जताया एंड कहा कि राजस्थान के बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम उदयपुर को दिलाए जाएंगे।

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ सुमन ने सभी का पगड़ी एवं उपरणा से स्वागत किया एवं बताया कि किस तरह से टीम भावना से चुनाव जीता जाता है।उक्त्त कार्यक्रम में डॉ आर के अग्रवाल, डॉ आसिफ, डॉ चंदेल, डॉ भूपेश, डॉ अनुराधा, डॉ नीतू, डॉ सुरेश, डॉ महेश उपाध्याय, डॉ यामिनी मौजूद थे। साथ ही स्थानीय शाखा के सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहे।