{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डॉ. दिलीप जैन को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया

गीताांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट है डॉ. दिलीप जैन

 

उदयपुर 10 जून 2025। श्री दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज, उदयपुर द्वारा आयोजित “चिकित्सक सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन आज रानी रोड स्थित रॉयल रिसॉर्ट में सम्पन्न हुआ। समारोह में समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गीताांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. दिलीप जैन को भी उनके चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनकी सतत सेवा भावना, रोगियों के प्रति समर्पण एवं चिकित्सकीय उत्कृष्टता की समाज के वरिष्ठजनों एवं अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन गांधी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट), डॉ. आनंद गुप्ता (निदेशक, अरावली हॉस्पिटल व अध्यक्ष, भारतीय चिकित्सक संघ - IMA) एवं अमित कुमार वर्मा (ASM फाइनेंसियर्स) रहे। सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में समाज के गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डॉ. दिलीप जैन ने इस सम्मान हेतु समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी एवं सेवा भावना से कार्य करने की प्रेरणा देगा।