डॉ दिनेश खराडी राष्ट्रीय आदिवासी समाज रत्न पुरस्कार -2024 से सम्मानित
उदयपुर के पूर्व सीएमएचओ रह चुके है डॉ दिनेश खराड़ी
उदयपुर 16 दिसंबर 2024। दिनांक 15 दिसंबर 2024 को कानपुर, उत्तरप्रदेश में आयोजित आल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉयीज फेडरेशन का 52 वाँ अखिल भारतीय राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 आयोजित हुआ ।अधिवेशन में उदयपुर के पूर्व सीएमएचओ एवं आल इंडिया आदिवासी एम्प्लॉयीज फेडरेशन के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेश खराडी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवा सरकार के एसटी एससी आयोग के चेयरपर्सन दीपक करमलकर ने ‘’राष्ट्रीय आदिवासी समाज रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष मधुकर उइके ने की। यह संगठन 1967 में स्थापित होकर पूरे देश में सरकारी एवं ग़ैर सरकारी आदिवासी एम्प्लॉयीज के हितों की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है । अधिवेशन में राजस्थान राज्य से डॉ खराडी के साथ संगठन के समन्वयक डॉ सी एल भगोरा, सचिव नवीन परमार ,राज्य सदस्य मुकेश मीणा , नखता राम भील एवं साथियों ने भाग लिया ।
अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मणिपुर , गोवा,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, असम एवं राजस्थान इत्यादि के पदाधिकारियों ने भाग लिया । अधिवेशन के आयोजन के मुख्य संयोजक मनोज गोंड, केंद्रीय संयुक्त सचिव एवं राज्य महासचिव उत्तरप्रदेश थे। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय सह कार्यालयाध्यक्ष देवीदास उर्फ़ देवा पंवार ने किया।