×

डॉ दिनेश ख़राडी को मिला अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्मान

अंतरराष्ट्रीय जनजाति संस्कृति समारोह-2024 

 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2024। इंटरनेशनल रोमा कल्चरल यूनिवर्सिटी (आईआरसीयू) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय जनजाति संस्कृति समारोह-2024 दिनांक 15 अक्टूबर को जवाहर कला केन्द्र जयपुर के सभागार में आयोजित हुआ । 

कार्यक्रम में डॉ दिनेश खराडी को अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्मान प्रदान किया गया साथ ही पूरे देश से कई विशिष्टजन को उनके द्वारा विभिन्न क्षैत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों यथा प्रशासन, उद्यम, सामाजिक, विधि, कला, साहित्य, शिक्षा, लेखन,संस्कृति के क्षैत्र इत्यादि के लिए सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति मामलो के केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईकेथे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के राजस्व एवं उपनिवेशन केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलालगरासियाथे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद दिल्ली के महसचिव श्याम (के जी) पराण्डे थे ।