{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डॉ दीपेंद्र सेवदा उदयपुर रेजिडेंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

डॉ दीपेंद्र सेवदा को 529 में से 274 मत प्राप्त हुए जबकि डॉ चेतन सारस्वत को 252 मत प्राप्त हुए।

 

उदयपुर 5 मई 2025। रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज एवं महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के रेजिडेंट यूनियन उदयपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर 4 मई 2025 रविवार को मतदान हुआ जिसमे डॉ दीपेंद्र सेवदा रेजिडेंट यूनियन के नए अध्यक्ष चुने गए। 

अध्यक्ष पद हेतु 529 रेजिडेंट चिकित्सकों ने भाग लिया। जिसमे सभी संकाय के एम डी, एम एस, डी एम और एम सी एच ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

डॉ दीपक निनामा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ दीपेंद्र सेवदा को 529 में से 274 मत प्राप्त हुए जबकि डॉ चेतन सारस्वत को 252 मत प्राप्त हुए। इस वर्ष यूनियन के 4 पदों पर चुनाव होने थे जिसमे से महासचिव डॉ हितेश शर्मा मेडिसिन से, उपाध्यक्ष डॉ योगेश उपाध्याय कम्युनिटी मेडिसिन से, एवं संयुक्त सचिव डॉ आशीष महंत फार्माकोलॉजी पहले से ही निर्विरोध चुन लिए गए थे।

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाए जाने में पर्यवेक्षक डॉ कवि वर्मा, चुनाव समिति के प्रभारी महासचिव डॉ जतिन, डॉ मनोज, संयुक्त सचिव डॉ नितेश, डॉ निशांत , डॉ सौरभ, डॉ विवेक और अन्य साथी रेजिडेंट्स ने सहयोग किया।