गीतांजलि के डॉ. गौरव छाबड़ा ने NATCON 2024 में अपनी विशेषज्ञता साझा की
डॉ. गौरव छाबड़ा ने स्लीप कंप्लायंस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया
Oct 26, 2024, 17:17 IST
उदयपुर 26 अक्टूबर 2024। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फेफड़ों के विभाग के प्रोफेसर और हेड, डॉ. गौरव छाबड़ा ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन NATCON 2024 में अपनी विशेषज्ञता साझा की।
डॉ. गौरव छाबड़ा ने एडवांस्ड ब्रोंकोस्कोपिक तकनीकों पर अपना ज्ञान साझा किया, जिसमें ट्रांसब्रोंकियल लंग बायोप्सी (TBLB) और ट्रांसब्रोंकियल नीडल एस्पिरेशन (TBNA) शामिल हैं।
साथ ही डॉ. गौरव छाबड़ा ने स्लीप कंप्लायंस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया और नए डॉक्टरों को इसके बारे में जानकारी दी।