{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राणा सांगा विवाद पर बोले डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 

प्रतिक्रिया देते हुए जताया अफ़सोस 

 

उदयपुर, 3 अप्रैल 2025  - राणा सांगा के विरुद्ध राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल द्वारा दिए बयान पर देश भर में राजपूत समाज के सहित सर्व समाज में एक विरोध की लहर है। कहीं सड़कों पर विभिन्न संगठनों  द्वारा संसद के खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे है , पुतले फूंके जा रहें  और कहीं  उनपर इनाम भी घोषित किए  जा रहे है। ऐसे में अपने पिता के देहांत के बाद हालही में उदयपुर (मेवाड़ ) के पूर्व राज घराने के सदस्य और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा " बड़ी दुर्भाग्य की बात है की संसद में मेवाड़ के वीरों के लिए ऐसी बात कही गई है। देश के संविधान में हम पूरी आस्था रखते है, उम्मीद करता हूं की संसद ऐसे बयान  देने वालों को सबक , सीख और ऐसी मिसाल कायम करेगी की ऐसी टिप्पणी करने की कोई हिम्मत भी नहीं करेगा।"

ये था सांसद  रामजी लाल का विवादित बयान 

बता दें की 21 मार्च  2025 को संसद में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बयान दिया था, जिसने विवाद को जन्म दिया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुसलमानों में बाबर का डीएनए होने की बात करना इनका तकिया कलाम बन गया है, लेकिन यह नहीं बताते कि हिंदुओं में किसका डीएनए है।” उन्होंने सवाल उठाया कि बाबर को भारत लाने वाला कौन था? खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को बुलाया था। इसके साथ ही उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था जिससे हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। 

इसी बीच, राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौहान ने न केवल सांसद को गोली मारने की धमकी दी, बल्कि उनकी हत्या करने वाले को बड़ी इनामी राशि देने की भी घोषणा कर दी। मोहन चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि “तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मारूंगा।”