डॉ मनु शर्मा को डॉ शिव गौतम ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक है डॉ मनु शर्मा
Sep 17, 2024, 16:54 IST
उदयपुर 17 सितंबर 2024। इंडियन साइकेट्री सोसाइटी के सचिव एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जीनगर के तत्वाधान में आयोजित 39वी राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रोफेसर डॉ मनु शर्मा को डॉ शिव गौतम ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर शर्मा को इंडियन साइकेट्री सोसाइटी राजस्थान चैप्टर की ऑफिशियल जर्नल (एनल्स ऑफ साइकेट्रिक रिसर्च) के संपादक के पद पर भी चुना गया।
विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा डॉ अंजली शर्मा जयपुर अवार्ड की विजेता घोषित करी गई। वही द्वितीय वर्ष के छात्र डॉ दिव्यांश माथुर कृत्रिम बुद्धिमता पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता घोषित करे गए।