डॉ मेधा माथुर की पुस्तक रिलीज़ हुई
मैंगलोर में 51वें राष्ट्रीय IAPSMCON 2024 में हुई रिलीज़
Feb 12, 2024, 15:24 IST
उदयपुर 12 फरवरी 2024। डॉ मेधा माथुर, एसोसिएट प्रोफेसर, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, उदयपुर को पब्लिक हेल्थ में नेतृत्व पर प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया।
51वें राष्ट्रीय IAPSMCON 2024 के दौरान, केस बेस्ड लर्निंग पर डॉ. मेधा माथुर की पुस्तक का विमोचन किया गया। जिला रेजीडेंसी कार्यक्रम (डीआरपी) पर लॉग बुक भी जारी की गई जिसमें डॉ. मेधा ने योगदान दिया।
उन्होंने कॉन्फ्रेंस में प्रतिष्ठित कालूराम सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार सत्र की भी अध्यक्षता की।