GMCH की डॉ नालिनी शर्मा नॉर्थ जोन इंडियन मेनोपॉज कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित
डॉ. नालिनी शर्मा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ है
Jul 20, 2024, 17:27 IST
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रोफेसर, डॉ. नालिनी शर्मा (प्रसूति एवं स्त्री रोग) को फरीदाबाद में आयोजित नॉर्थ जोन इंडियन मेनोपॉज कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया।
उन्होंने देश के अन्य विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा में रजोनिवृत्ति में गर्भनिरोधक के विषय पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने सत्र की अध्यक्षता की, जिसमें सीपीपी, जटिल एन.डी.वी.एच, गायनेकोलॉजिकल कैंसर सर्वाइवर में हार्मोन थेरेपी, और पेल्विक फ्लोर डिसफंक्शन पर चर्चा की गई।
साथ ही उन्होंने मेनोपॉज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सार्वजनिक मंच(Public Forum) का आयोजन किया।