हैदराबाद में पुलिस द्वारा आयोजित राष्ट्रिय स्तर के कंसल्टेंशन में संबोधित करेंगे उदयपुर के डॉ.पंड्या
उदयपुर 28 अगस्त 2024l ह्यूमन ट्रेफिकिंग / मानव दुर्व्यापार के वर्तमान समय में क्या नविन ट्रेंड ट्रेफिकर्स द्वारा अपनाए जा रहे है एवं उनसे निपटने की क्या रणनीतियाँ बनाई जा सकती है, विषय पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं पुलिस विभाग, तेलंगाना सरकार द्वारा दिनांक 29-30 अगस्त 2024 को हैदराबाद स्थित हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में दो दिवसीय राष्ट्रिय कंसल्टेंशन का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे पुरे राष्ट्र के विभिन्न राज्यों के पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित मानव तस्करी विरोधी यूनिट से जुड़े राज्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे l
उक्त महत्वपूर्ण कंसल्टेंशन के प्रथम दिवस विषय विशेषज्ञ के रूप में राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एवं बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पंड्या को पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना सरकार द्वारा संवाद करने आमंत्रित किया गया है l
डॉ. पंड्या उदयपुर के निवासी होने के साथ विगत 15 वर्षो के बच्चो के मुद्दों पर प्रयासरत है, इनके द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में जाकर बाल श्रमिको के रेस्क्यू सहित ट्रेफिकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने के अनुभव के चलते सत्र लेने आमंत्रित किया गया है l