दिल्ली में आयोजित Broncocon 2025 में डॉ ऋषि बने पैनलिस्ट
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
May 19, 2025, 12:26 IST
उदयपुर 19 मई 2025। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन BRONCOCON 2025 से गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ ऋषि कुमार शर्मा को बतौर पैनलिस्ट आमंत्रित किया गया।
डॉ ऋषि ने फेफड़ों के कैंसर रोग के निदान हेतु उपलब्ध बयोप्सी की विभिन्न आधुनिक तकनीक पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने बताया कि फेफड़ों की दूरबीन द्वारा जांच [BRONCHOSCOPY ] करके कैंसर का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
सम्मेलन में देश भर के करीब 1000 चिकित्सकों ने भाग लिया।