राष्ट्रीय थोरेसिक एंडोस्कोपी सम्मेलन में डॉ ऋषि कुमार शर्मा ने गीतांजली हॉस्पिटल का किया प्रतिनिधित्व
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
Aug 12, 2024, 17:23 IST
उदयपुर 12 अगस्त 2024। जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय थोरेसिक एंडोस्कोपी के आठवें वार्षिक सम्मेलन में डॉ ऋषि कुमार शर्मा ने हिस्सा लिया एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रतिनिधित्व किया।
डॉ ऋषि ने प्लूरल डिसऑर्डर पर आधारित पैनल डिस्कशन की अध्यक्षता की उन्होंने बताया कि विभिन्न प्लूरल डिसऑर्डर का सही तरह से निदान करने हेतु थोरेसिक सोनोग्राफी की उपयोगिता बढ़ती जा रही है।
पैनल डिस्कशन के अंत में डॉ ऋषि ने देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए हुए 34 पीजी विद्यार्थियों का पीजी क्विज भी कंडक्ट करवाया। जिसमें डॉक्टर ऋषि कुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों से सवाल पूछे और उनमें से बेस्ट तीन विद्यार्थियों चुनकर पुरस्कार दिया एवं विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।