×

डॉ. एस. के. लुहाड़िया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

इस अवार्ड के लिए प्रति वर्ष टीबी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश से एक टीबी एवं चेस्ट फिजिशीयन को चयनित किया जाता है

 

उदयपुर 4 मार्च 2023 । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. लुहाड़िया को टीबी एवं चेस्ट क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर आग़रा में आयोजित राष्ट्रीय टीबी सम्मेलन नैटकॉन में "डॉ. आर. सी. जैन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के लिए प्रति वर्ष टीबी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश से एक टीबी एवं चेस्ट फिजिशीयन को चयनित किया जाता है। 

समारोह मे ऑस्ट्रेलिया से आये हुए इंटरनेशनल यूनियन अगेंस्ट ट्यूबर‌कुलोसिस एंड लंग डिजीज के अध्यक्ष डॉ. गाइ मार्क्स, आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एवं टीबी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.वी.एम.कटोच, डॉ.वी.के.अरोड़ा चेयरमैन व नैटकोन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस सम्मेलन में पूरे देश एवं विदेश से चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ सम्मिलित होते है। 

डॉ. लुहाड़िया को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होने पर गीतांजली समूह के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीम तंबोली, डीन डॉ. डी.सी. कुमावत आदि ने बधाई दी।