×

डॉ सक्का का ऐशट्रे, कंकाल व सिगरेट गोल्डन बुक में दर्ज

विश्व तंबाकू निषेध दिवस

 

उदयपुर 30 मई 2024। शहर के 100 से अधिक विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इकबाल सक्का द्धारा सोने से बनाई गई विश्व के सबसे छोटी ऐशट्रे, कंकाल व सिगरेट गोल्डन बुक में दर्ज किया गया। 

सक्का द्वारा निर्मित विश्व की सबसे छोटी ऐशट्रे 7मिली मिटर है, 4 मिली मीटर ऊंचाई 7 मिली मीटरों के कंकाल के साथ 5 मिली मीटर की सिगरेट इन कलाकृतियों का वजन 500 मिलीग्राम सोने से बनी धूम्रपान छोड़ने का सन्देश देने वाली कलाकृतियां बनाई है। 

डॉ सक्का द्वार निर्मित इन कलाकृतियों गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर गोल्डन बुक के प्रबंधक मिस्टर माइकल वनडेन चेयर ने डॉक्टर सक्का को प्रमाण पत्र के साथ पांच वाहन स्टीकर टी-शर्ट एवं बेच यू, एस, ए ,कार्यालय से जारी किया।