डॉ सक्का का श्री कृष्ण झुला दो दो वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

विश्व के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक में  भेंट करेंगे अपनी कलाकृति
 
dr iqbal sakka

उदयपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी 100 विश्वरिकॉर्ड होल्डर डॉ इकबाल सक्का ने विश्व के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक में भेंट करने के लिए बनाया गया विश्व का सबसे छोटा सोने का श्रीं कृष्ण झुला एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया। 

U.S.A. वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक व ट्रंप वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया 3x3 एमएम साइज के सोने के श्री कृष्ण झुले को आम झुले की तरह डोरी से झुलाया जाता है इस झुले का वजन 200 मिलीग्राम है। विश्व के सबसे छोटे श्री कृष्ण झुले को बनाने में 12 घंटे का समय लगा।  

golden shri krishna jhula

साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए डॉ सक्का ने बताया कि विश्व में सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में है वहां पर श्री कृष्ण झुले को भेंट करेंगे। इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री व राधा श्री कृष्ण मंदिर के ट्रस्ट को पत्र लिखा है।