×

डॉ सक्का स्वर्ण मंदिर अमृतसर में भेंट करेंगे सोने का खंडा, कृपाण, कंघा व कड़ा

श्री अकाल तख्त साहब को लिखा पत्र

 

उदयपुर 12 नवंबर 2024। अपनी स्वर्ण शिल्पी कलाकृतियों से विश्व एकता का संदेश देने वाले उदयपुर के 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने गुरु नानक जयंती के मौके पर स्वर्ण मंदिर अमृतसर पंजाब में भेंट करने के लिए विश्व की सबसे छोटी कलाकृतियां खंडा, कृपाण, कंघा व कड़ा, बनाया जिन्हें लेंस की सहायता से देखा जा सकता है।  

मात्र तीन मिलीमीटर का खंडा, 3 मिलीमीटर का कड़ा, 3 मिली मीटर का कंघा व 3 मिलीमीटर की कृपाण बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 

डॉक्टर सक्का विश्व की सबसे छोटी सोने की इन कलाकृतियों  को स्वर्ण मंदिर अमृतसर पंजाब में भेट करेंगे। इसके लिए स्वर्ण मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानी रघुवीर सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब अमृतसर को पत्र लिखा था। जवाब में फोन कमेटी के सदस्य मंगल सिंह द्वारा सूचित किया गया कि आपकी स्वर्ण कलाकृतियां मीटिंग में विचाराधीन है। निर्णय लेते ही आपको सूचना दे दी जाएगी।  

डॉक्टर सक्का इससे पूर्व भी राम मंदिर और मस्जिद अयोध्या के लिए खड़ाऊ राम लिखी ईंट, व घंटा, वजू का लोटा, जानमाज, अल्लाह लिखी हुई ईंट, ईसाई धर्म का क्रॉस, कृष्ण झूला, शिवलिंग, डमरु, त्रिशूल, शिव चिमटा जैसी अनेक स्वर्ण कलाकृतियां बनाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दे चुके हैं।