BN की डॉ संगीता राठौड़ को मिला वुमन अचीवर्स अवार्ड
उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर चयनित किया गया
Oct 9, 2023, 11:53 IST
उदयपुर 9 अक्टूबर 2023 । बीएन विश्वविद्यालय की डॉ संगीता राठौड़ ने वुमन अचीवर्स अवार्ड हासिल कर बीएन विश्वविद्यालय और उदयपुर का मान बढ़ाया। डॉ संगीता राठौड़ भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत है।
आर्या कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंज, जयपुर के तत्वाधान में आयोजित वुमन अचीवर्स अवार्ड सिज़न 5 मे महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर चयनित किया गया।
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि डॉ. संगीता राठौड़ को बी एन संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, डॉ रेणु राठौड़ अधिष्ठाता विज्ञान और डॉ ऋतु तोमर ने इस महती उपलब्धि पर बधाई दी।