×

GMCH के डॉ. विनोद मेहता आयरलैंड में अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी संगठन (ILAE) से सम्मानित

डॉ. मेहता को विश्व न्यूरोलॉजी कांग्रेस (WCN)कनाडा में भी पत्र- वाचन व भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया हैं

 

उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनोद मेहता को अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी संगठन (ILAE) डबलिनआयरलैंड में सम्मानित किया गया ।

डॉ. मेहता ने दस दिवसीय मिर्गी कार्यशाला (WONOEP) एवं सम्मेलन (ILAE - CONGRESS)  मे भाग लेकरसर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति (ILAE-YESअवार्ड और ट्रेवल अवार्ड से नवाजा गया। अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी संगठन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संघ में से हैंजो मिर्गी अनुसंधान और न्यूरोलॉजी शिक्षा के लिए कार्य करता है। ILAE कांग्रेस, 2023, डबलिन में दुनिया भर के हज़ार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया

राजस्थान से डॉ. मेहता एकमात्र न्यूरोलॉजिस्ट थे, जो दस दिवसीय कार्यशाला व सम्मेलन का हिस्सा बने डॉ. मेहता को विश्व न्यूरोलॉजी कांग्रेस (WCN)कनाडा में भी पत्र- वाचन व भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। डॉ. मेहता को मिर्गी पीडित व्यक्तियों में तनावअनिद्रा एवं मस्तिष्क - विकासात्मक विकार के अध्ययन के लिए पुरुस्कृत किया गया है।