कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी के ड्राइवर की खड्डे में गिरने से हुई मौत
घर वालों ने ठेकेदार पर लगाए आरोप

उदयपुर, 19 मार्च 2025- सूरजपोल थाना क्षेत्र के उदियापोल स्थित कचरा संग्रहण केंद्र मे कचरा खाली करते समय मल्लाह तलाई निवासी राकेश नलवाया की गिरने से मौत हो गई।
यह हादसा मंगलवार को तब हुआ जब राकेश डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के बाद टेंपो खाली करने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे।
कचरा खाली करते समय वह खड्डे में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है की ठेकेदार के आदमी ने उसे हॉस्पिटल पहुंचने के बजाए घर ले आये वही उसके बाद परिजनों ने उसे हॉस्पिटल भर्ती कराया जंहा उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद बुधवार को परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर इकठ्ठा हो गए और प्रशासन से 50 लाख रुपये मुआवजे और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे वही परिजनों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कचरा संग्रहण केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है।
परिजनों का कहना है की ज़ब तक उनकी मांगो को नहीं माना जाता तब तक न पोसमार्टम नहीं कराया जायेगा मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और परिजनों से समझाइश की कोशिश करने मे लगे हुवे है।