गणगौर घाट पर युवक की डूबने से मौत
नागरिक सुरक्षा विभाग में कार्यरत दिव्यांशु वैष्णव ने मृतक के शव को बाहर निकाला
उदयपुर 23 जून 2022 । शहर के पिछोला झील किनारे स्थित गणगौर घाट पार आज गुरुवार दोपहर 12:00 बजे एक युवक पानी में डूब गया। पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक युवक 21 वर्षीय कुशल नागदा निवासी हर्ष मुल्ला तलाई का रहने वाला था।
नागरिक सुरक्षा विभाग में कार्यरत दिव्यांशु वैष्णव ने मृतक के शव को बाहर निकाला
नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर में कार्यरत दिव्यांशु वैष्णव ड्यूटी के लिए घर कार्यालय जा रहा था तभी उसने गणगौर घाट पर भीड़ एकत्रित होते देख पूछा तो पता लगा कि एक व्यक्ति अंदर डूब गया। दिव्यांशु ने बिना वक्त गंवाए कार्यालय को सूचना देकर अन्य लोगों के साथ पानी में छलांग लगा दी और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाला।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय लाया गया। जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
घंटाघर थाना अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई जिस पर वह भी मोर्चरी पहुंचे हैं; शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।