मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से सूखा दिवस घोषित
मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 को भी सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया गया है
उदयपुर 22 नवम्बर 2023। आबकारी आयुक्त राजस्थान ओम कसेरा के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत सम्पूर्ण राज्य में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवम्बर 2023 को सांय 6 बजे से मतदान दिवस 25 नवम्बर 2023 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ.पी. बुनकर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग के प्रावधानों के तहत सूखा दिवस घोषित किया गया है। पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में भी सूखा दिवस रहेगा।
इसी क्रम में मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया गया है। श्री बुनकर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है जिसका टोल फ्री नम्बर 18001806436 है इस पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है।