×

पढाई और मानसिक तनाव के चलते लगाईं थी तालाब में छलांग

कल शाम फतहसागर में युवती ने लगाईं थी छलांग

 

उदयपुर 2 मई 2024। बुधवार शाम फ़तेह सागर मे छलांग लगा अपनी जीवन लीला खत्म करने वाली युवती कि शिनाख्त धानमंडी निवासी किरण पारगी के रूप मे हुई।  

मृतका किरण कि बहन ज्योति पारगी ने बताया कि पढ़ाई लिखाई के करण कुछ समय पूर्व पूरा परिवार अपने गांव बाग़पुरा के मानस गांव से शहर आया था वो और उसकी बहन यहां पढ़ाई के साथ ही काम किया करती थी। उसकी बहन चाइल्ड केयर का काम करने के साथ ही एम जी कॉलेज मे पढ़ाई कर रही थी लेकिन कुछ समय से वो पढ़ाई और काम को लेकर थोड़ी मानसिक परेशान दिख रही थी।  

इसी परेशानी को लेकर कल वो घऱ मे कुछ बिना बताये निकल गई और झील मे कूद गई। ज़ब वो रात तक नहीं आई तो धानमड़ी थाने पहुंची जंहा से उसे बहन के बारे मे पता चला।  वही पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।