×

अन्धविश्वास के चलते श्रीधरा नाम के उल्लू की दी जा रही थी बलि

एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर ने बचाई श्रीधरा की जान 

 

उदयपुर 11 जुलाई 2024। इंसान ने क्रूरता की सारी हदे पार करते हुए बेजुबान श्रीधरा को अन्धविश्वास के नाम पर श्रीधरा नाम क उल्लू की बलि चढ़ाने जा रहा था।  

एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ माला मट्ठा के पास गोगुन्दा के आगे काछबा गाँव देवड़ो का गुड़ा उदयपुर से 42 किलोमीटर दूर से श्रीधरा नाम के उल्लू के लिए कंप्लेंट आयी। केसर सिंह देवड़ा ने फ़ोन पर सूचना दी कि उनके गाँव का एक परिवार श्रीधरा उल्लू को तांत्रिक क्रिया में उपयोग में ले रहा था। 

पिछले तीन दिन से श्रीधरा को अन्धविश्वास का शिकार बनाया जा रहा था। संस्था ने तुरंत संज्ञान लिया और काछबा गोगुन्दा पहुंचे। श्रीधरा का एक पंख कटा हुआ था जिसमे से रक्त बह रहा था। 

टीम से डॉ माला मट्ठा और कमलेश तेली ने श्रीधरा को रेस्क्यू किया। उदयपुर में एनिमल ऐड एडमिट करवाया है आगे के इलाज के लिए। तंत्र क्रिया करने वाले परिवार पर की जा रही है कानूनी कार्यवाही। संस्था की विनती है इंसानियत ख़त्म न करे और ऐसे अंधविश्वासों को बढ़ावा न दे। इन मासूमो को जीने का हक़ है।