Dungapur-21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-कार्यरत प्रेरकों का मानदेय की उपस्थिति 10 दिसम्बर तक जमा कराए
डूंगरपुर, 21 नवम्बर। डूंगरपुर जिले के साक्षर भारत अभियान के अन्तर्गत पूर्व में कार्यरत रहे प्रेरकों को सूचित किया गया है कि निदेशक साक्षरता एवं सतत् शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेश के तहत जिले में आवंटित बजट के अनुसार पूर्व में कार्यरत रहे प्रेरकों का मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अशोक मीणा ने बताया कि अपनी उपस्थिति पूर्व में प्रेषित निर्धारित प्रारूप में 10 दिसम्बर तक कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि मानदेय का भुगतान किया जा सके। इसके लिए निदेशालय से शत-प्रतिशत भुगतान के निर्देश प्राप्त हो रहे है। निर्धारित तिथि तक उपस्थिति नहीं देने पर अवशेष राशि पुनः राजकोष में जमा करा दी जाएगी। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी। बकाया मानदेय का भुगतान प्राप्त करने के लिए उपस्थिति नियत तिथि तक आवश्यक रूप से कार्यालय में जमा कराए ताकि मानदेय का भुगतान किया जा सके।
News-चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चों को दी 1098 नंबर की जानकारी
डूंगरपुर, 21 नवम्बर। शहर में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन ने शहर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में जाकर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में केश सुपरवाइजर नारायणलाल बरण्डा, अनिता भील व अर्चना मनात ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे व नवाडेरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि बेबस, बेसहारा, बाल श्रमिक, लावारिस, बीमार, घायल, शोषित-पीडित और किसी भी प्रकार के मुसीबत में फसे बच्चे को कही भी देखे तो तुरन्त 1098 पर कॉल करें। चाइल्ड हेल्पलाइन ऐसे बच्चों की मदद के लिए दिन रात (24 घंटे) तत्पर रहती है। यह एक टॉल फ्री नंबर है। इस पर कॉल करने का कोई पैसा नहीं लगता है व इस पर कॉल करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। इस अवसर पर विद्यालयों में उपस्थित छात्रों ने भी अपने-अपने विचार रखे।