×

डूंगरपुर - 1 अप्रैल की प्रमुख  खबरें 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 
 

News-लोकसभा आम चुनाव के तहत सूखा दिवस घोषित

डूंगरपुर, 1 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 26 अप्रेल को डूंगरपुर जिले में मतदान होना है। इसके लिए सम्पूर्ण डूंगरपुर जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में 24 अप्रेल को शाम 6 बजे से 26 अप्रेल को शाम 6 बजे सूखा दिवस घोषित किया गया है।

इसके अतिरिक्त जिले में जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती तीन किलोमीटर के परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान दिवस को शाम 6 बजे तक, पुनर्मतदान की स्थिति में, पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक और मतगणना दिवस 4 जून को सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

News-अवैध मदिरा निर्माण पर अंकुश के लिए आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान

डूंगरपुर, 31 मार्च। जिला कलक्टर डूंगरपुर के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्णयता रोक एवं शून्य उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अभियान में आबकारी विभाग द्वारा पुलिस थाना ओबरी एवं कुंआ के सहयोग से 29 व 31 मार्च तक रौदा फला, ओबरी में लगभग 1 हजार लीटर वॉश एवं ग्राम अम्बाड़ा, गुंदलारा नदी क्षेत्र में लगभग 4 हजार 500 लीटर वॉश नष्ट किया गया तथा कुल 3 अभियोग दर्ज करते हुए लगभग 26 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई

News-जब्ती की शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला शिकायत समिति का गठन


डूंगरपुर, 1 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए तथा जब्ती की शिकायतों के निवारण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) द्वारा जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिला शिकायत समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर, डूंगरपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, डूंगरपुर एवं कोषाधिकारी, डूंगरपुर शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा की गई जब्ती के मामले में जहां कोई प्राथमिकी (एफआईआर) शिकायत दर्ज नहीं की गई है तो व्यक्ति अपनी जब्ती के संबंध में समिति के समक्ष अपील कर सकते हैं।

अपील संबंधित व्यक्ति द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुवीक्षण प्रकोष्ठ जिला परिषद डूंगरपुर में प्रस्तुत करनी होगी।

स्थैतिक निगरानी दल अथवा उड़न दस्ते द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले उपयुक्त समिति अपनी और से जांच करेगी तथा मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जब्ती के संबंध में वह ऐसे मामले का अवलोकन कर जब्ती पर निर्णय लेगी।

News- सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

डूंगरपुर, 1 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने बताया कि प्रधानाचार्य ललित लोचन चौबीसा, दिलीप कुमार जोशी, अरविन्द कुमार पण्ड्या, लक्ष्मीलाल पाटीदार, देवराम रोत, धर्मेन्द्र कुमार पाटीदार, सुभाष चन्द्र रावत, प्रवीण कुमार जैन, नरेश कुमार भट्ट, राजेन्द्र तिवारी, नवीन कुमार डेण्डोर, महेन्द्र कुमार पाटीदार, प्रहलाद सिंह राजावत, शांतिलाल कलाल, धर्मपाल कटारा और सुंदरलाल पाटीदार नियुक्त किए गए हैं।

सभी सेक्टर ऑफिसरों को आरक्षित पारी में नियुक्त किया गया है, जिनका एक दिवसीय प्रशिक्षण 4 अप्रेल गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।