×

डूंगरपुर-10 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-डूंगरपुर जिले में गुरूवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 11 जनवरी, गुरूवार को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत टाड़ी ओबरी व पाल गामड़ी, पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत महुंड़ी व वासुआ, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत बांकड़ा व निठाउवा, पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत खानन व बोसी तथा पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत जुई तलाई एवं गलियाकोट में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।

News-आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न

डूंगरपुर, 10 जनवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डूंगरपुर के समस्त बीएलओं व सुपरवाईजर्स का प्रशिक्षण बुधवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम, डूंगरपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में लोकसभा आम चुनाव-2024 के आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

प्रशिक्षण में एमएलटी द्वारा होम वोटिंग, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम, मतदाता सूची में इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी, डूंगरपुर नीरज मिश्र ने बीएलओं व सुपरवाइजर्स को पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त फार्म 6, 7, 8 निस्तारण, डीएसई व पीएसई के निस्तारण एवं क्लस्टर कैम्प के आयोजन के संबंध में निर्देश प्रदान किए।

News-जिला प्रभारी सचिव राजेन्द्र भट्ट दो दिवसीय जिले के दौरे पर

जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त, उदयपुर आईएएस श्री राजेन्द्र भट्ट 11 व 12 जनवरी को दो दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र भट्ट 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत महुंड़ी, वासुआ व पाल गामड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम डूंगरपुर में करेंगे। इसी प्रकार वे 12 जनवरी प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत झौंथरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण करेंगे। 

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डूंगरपुर भुवनेश्वर सिंह चौहान जिला प्रभारी सचिव के आगमन से प्रस्थान तक लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करेंगे। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।