Dungarpur-11 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढें Udaipur Times पर
News-कृषक डीएपी उर्वरक के स्थान पर एसएसपी एवं एनपीके ग्रेडस उर्वरकों का करें प्रयोग
डूंगरपुर, 11 नवम्बर। जिले में रबी 2024-25 की मुख्य फसलों में गेहूं, सरसों व चना की खेती होती है। जिले में सहकारी एवं निजी संस्थाओं में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या ने बताया कि किसानों के मांग के अनुरूप समय पर उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कृषक डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फॉस्फेट और एनपीके उर्वरकों का अधिक उपयोग कर अच्छी पैदावार ले सकते है। उन्होंने बताया कि एसएसपी एक फास्फोरस युक्त उर्वरक है। जिसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है। इसमें उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहन एवं दलहन एवं दलहन फसलों के लिए डीएपी उर्वरक की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है। एक बेग डीएपी के स्थान पर तीन बेग एसएसपी एवं एक बेग यूरिया का संयोजन कर उपयोग करने से पैदावार में बढ़ोतरी होती है। फसलों के मुख्य पोषक तत्वों की संतुलित आपूर्ति के लिए उपयुक्त एनपीके ग्रेडस उर्वरकों का प्रयोग करें। एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण आसानी से उपलब्ध है। खेती में उत्पादन लागत कम करने एवं मुदा में पोषक तत्वों की उपलब्धता संतुलित बनाए रखने के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड में दी गई अनुशंषा अनुसार उर्वरक उपयोग करे।
News-नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
डूंगरपुर, 11 नवम्बर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा जिला डूंगरपुर में सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर लेटरल एंट्री टेस्ट-2025 के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 19 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर लेटरल एंट्री टेस्ट-2025 के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। ज्ञातव्य हो कि सत्र 2024-25 में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा 11 के लिए व कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते है। जिन विद्यार्थियों का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच में हुआ है वे कक्षा 11 के लिए व जिनका जन्म 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 (दोनों तिथि सम्मिलित) के बीच में हुआ है वे कक्षा 9 के लिए आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी डूंगरपुर जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी निम्नलिखित लिंक Class 9 LEST 2025: https://cbseitms-nic-in/2024/nvsiÛ Class 11 LEST 2025 : https://cbseitms-nic-in/2024/nvsÛi_11पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है।