×

डूंगरपुर 12 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स

 

डूंगरपुर 12 सितंबर 2023। मेवाड़ वागड़ के बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल और अपराध से जुडी खबरे 

News - अम्बेडकर डीबीटी योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

अल्पसंख्यक समुदाय में छात्रों के लिए अम्बेडकर डीबीटी योजना के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित किए जाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डूंगरपुर रमेशचन्द्र जोशी ने बताया कि सत्र 2023-24 में अम्बेडकर डीबीटी, वाउचर योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के केवल शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्व एवं पारसी) के छात्रों को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है, उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2 हजार रूपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह) तक दी जाएगी। योजनान्तर्गत पात्र इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र, एसएसओ आईडी के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जन-आधार के माध्यम से sso.rajastahn.gov.in एवं sje.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की अधिक जानकारी देने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय डूंगरपुर द्वारा 15 सितम्बर को राजकीय भोगीलाल पण्ड्या महाविद्यालय, डूंगरपुर में विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा। 

News - वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम

डूंगरपुर जिले के किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी वह एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि यह एंड्रायड आधारित एप हैं। एन्ड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड कर मतदाता अपना नाम वेरीफाई कर सकता हैं। इस एप पर उपलब्ध चार तरीकों से मतदाता अपना नाम देख सकता हैं। इनमें पहला तरीका बार कोड के माध्यम से, दूसरा क्यूआर कोड, तीसरे तरीके में कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेंडर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकता हैं अथवा वह अपना ईपिक नंबर डालकर भी मतदाता सूची में नाम देख सकता हैं।

News - राजस्थान मिशन-2030 को लेकर जागरुकता दौड़ 14 सितम्बर को

राजस्थान मिशन-2030 के अन्तर्गत 14 सितम्बर को प्रातः  6.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से तहसील चौराहा डूंगरपुर तक उपभोक्ता जागरुकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी, डूंगरपुर, विपिन जैन ने बताया कि जागरुकता दौड़ में एनजीओ, उपभोक्ता क्लबों के प्रतिनिधि, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों सहित सभी शहरवासियों भाग लेंगे। उन्होंने जागरुकता दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान राजस्थान मिशन-2030 के लिए उपभोक्ता विभाग के लिए सभी के सुझाव लेकर विभाग को प्रेषित किए जाएंगे।

News - आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर समस्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण
प्रकोष्ठ के अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में जिले की समस्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में के आरम्भ में आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 की निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ की आरम्भिक तैयारियों की चर्चा के साथ ही एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं समस्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रकोष्ठ से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में रमेशचन्द्र जोशी, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं वैभक पाठक, सहायक प्रभारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, कंुदन बलाई प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ एवं रोशन जोशी सहायक प्रभारी अधिकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ द्वारा सभी उपस्थित संभागियों को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निरंजन आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डंूगरपुर जयसिंह डामोर कोषाधिकारी डूंगरपुर एवं लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा डूंगरपुर जिला, आबकारी अधिकारी के प्रतिनिधि एवं अन्य समस्त संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान सभी संभागियों को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन व्यय एवं अनुवीक्षण से संबंधित नैतिक चुनाव प्रबंधन, कानूनी प्रावधान, उडनदस्ते की कार्यप्रणाली, जांच, जब्ती एवं अपील से संबंधित विस्तृत जानकारी रोशन जोशी, सहायक प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कहा कि इस प्रकोष्ठ का मूल उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना हैं। धनबल के प्रयोग से चुनाव किसी भी रूप में प्रभावित ना हो यह हमारी सामूहिक एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं।