Dungarpur -13 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
News-जिला कलक्टर ने डेंगू एवं मलेरिया के बचाव के लिए फॉगिंग एवं सर्वे करवाने के दिए निर्देश
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में मौसमी बीमारियों की सावधानी एवं विशेष कर डेंगू और मलेरिया के बचाव हेतु घर-घर सर्वे करवाने तथा फॉगिंग करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को डीओईटी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।
समीक्षा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग करवाने, घर-घर सर्वे करवाने, लोगों को मौसमी बीमारियों बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया भी प्रायः इसी मौसम में तेजी से फैलता है, इसी को ध्यान में रखते हुए मलेरिया एवं डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय, बचाव के तरीके एवं उपचार के संबंध में व्यापक रूप से जन जागरूकता की जाएं। उन्होंने दवाइयां की उपलब्धता एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले, बजट घोषणा में पशुपालन विभाग से संबंधित घोषणा के लिए भूमि चिन्हित करने, आकांक्षी ब्लॉक की प्रगति डाटा को समय पर अपलोड करने, संपर्क पोर्टल पर सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग, पीएचईडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का विभाग सहित समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
News-हर घर तिरंगा अभियान में छाया देशभक्ति का रंग
पेन्टींग प्रतियोगिता में दिखाई रचनात्मकता
डूंगरपुर, 13 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र, डूंगरपुर एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ,उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मॉर्डन स्कुल,डूंगरपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ,उदयपुर के निदेशक फुरकान खान के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र ,डूंगरपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 78 वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजयराज सिंह, द्वितीय स्थान अदिति पण्ड्या तथा तृतीय पुरस्कार आश्वी जैन ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देश की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द एवं आजादी के संघर्ष को उकेरा। बाल मन की अभिव्यक्ति पेंटिंग प्रतियोगिता में खुलकर सामने आई। बच्चों की रचनात्मकता देखकर सभी ने सराहा। बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा कल
जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा अपराह्न तीन बजे एसबीपी कॉलेज से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन भी हिस्सा लेंगे।
हर घर तिरंगा
जिला कलक्टर ने श्हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाते हुए आयोजित हो रहे सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने, प्रतीक राजकीय कार्यालय पर एवं प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाकर अभियान को सफल बनाने का आहवान किया।
स्वैच्छिक रक्तदान की अपील
जिला कलक्टर सिंह ने जिला रेड क्रॉस समिति के तत्वाधान में बुधवार 14 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।
वृक्षारोपण महा अभियान के कार्यों को सराहा
जिला कलक्टर सिंह ने महा वृक्षारोपण अभियान में सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने प्रत्येक विभाग के द्वारा आवंटित लक्ष्य, जियो टैगिंग के कार्य को गंभीरता से पूर्ण करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए रोपित पौधों की पूरी सार-संभाल कर संरक्षण प्रदान करने की बात कही। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
News-तिरंगा रन में दिखा जोश, सड़कों पर उमड़ा देशभक्ति का कारवां
डूंगरपुर, 13 अगस्त। जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह तिरंगा रन का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर डीएफओ रंगास्वामी ई. और एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रन को रवाना किया। रैली में पुलिस, आरएसी, वन विभाग, स्काउट सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत माता की जय के उद्घोष और देशभक्ति गीतों की धुनों के बीच तिरंगा रैली में प्रतिभागियां का जोश देखते ही बन रहा था। अलसुबह शहर की सड़कों पर हाथों में तिरंगा थामे युवाओं को देखकर देशभक्ति का संचार हुआ। सभी ने तिरंगे को शान से लहराता देख आजादी के अमर शहीदों को नमन किया। तिरंगा रन शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद स्मारक पहुंचकर सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर ने वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार अपराह्न एसबीपी कॉलेज से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली में सभी राजकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 60 से अधिक वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाकर शामिल हुए। जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित वाहन रैली कॉलेज रोड, तहसील चौराहा, कलक्ट्रेट, घड़ी चौराहा, हॉस्पिटल चौराहा होते हुई राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम पहुंचकर संपन्न हुई। देशभक्ति गीतों की स्वर लहरियों के बीच वाहन रैली को देखकर राहगीर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गए और इस यादगार लम्हे को अपने मोबाइल में फोटो-वीडियो के रूप में सहेजते नजर आए। वाहन रैली में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर, जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
News-ट्रेक्टर रैली और तिरंगा यात्रा कल
जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार सुबह 10 बजे एसबीपी कॉलेज से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम तक ट्रेक्टर रैली और अपराह्न तीन बजे से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
News-जिले में संचालित 63 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित किए जा रहे जरावस्था जन्य शिविर
डूंगरपुर, 13 अगस्त। भारत सरकार के 100 दिवसीय एजेण्डा के तहत आयुष्मान आयोग्य मंदिर (आयुष) पर 15 जून से 15 सितम्बर के मध्य हेल्थ कैम्प को आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए। उक्त निर्देशों अनुपालना में उप निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी के निर्देशानुसार जिले में संचालित कुल 63 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पर 8 अगस्त से 28 अगस्त तक विभिन्न केन्द्रों पर हेल्थ कैम्प (जरावस्था जन्य शिविर) आयोजन किया जाएगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्वजनों के लिए शिविर में निःशुल्क परामर्श, लेबोरेट्री जांच, निदान एवं आयुर्वेद पद्वति औषधि वितरण के साथ डायबिजिट, उच्च रक्तचाप, संधिवात, चर्मरोग, ह्रदय रोग, मूत्र रोग, उदररोग जैसे गंभीर रोगों का आवश्यक परामर्श के साथ दिनचर्या, आहार-विहार, स्वस्थ जीवन शैली, योगाभ्यास, विविध उपयोगी औषधीय पौधों की जानकारी के साथ मौसमी बीमारियों के लिए भी विशेष औषधियां प्रदान की जाएगी।
News-जिला कलक्टर ने किया रक्तदान शिविर स्थल पर किया तैयारियों का जायजा
डूंगरपुर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को रक्तदान शिविर स्थल पर तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिविर में व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर सिंह की पहल पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे महा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान राष्ट्र की उत्तम सेवा हैं एवं इस मानवता एवं परोपकारी कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिला कलक्टर सिंह ने शिविर स्थल पर जायजा लेने के दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चौयरमेन डॉ. दलजीत यादव, सचिव डॉ. गौरव यादव एवं जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र डामोर उपस्थित रहे एवं शिविर संयोजक पदमेश गांधी प्रांतीय सदस्य ने जिला कलक्टर को शिविर संबंधित समस्त व्यवस्था एवं तैयारियों की जानकारी दी। इस मौके पर संस्था के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सदस्य राजेश चौहान उपस्थित रहे।