×

डूंगरपुर-14 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-पंचायती राज संस्थाओ एवं नगरीय निकायों  के उप चुनाव स्थगित

डूंगरपुर, 14 फरवरी। निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जून 2023 से 31 अगस्त 2023 तक रिक्त पदों पर पंचायती राज संस्थाओं में 326 रिक्त पदों एवं नगरीय निकायों में 9 रिक्त के पदों पर उप चुनाव की घोषणा 26 सितम्बर 2023 को की गई थी। इसी दौरान राजस्थान विधानसभा आम चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण उप चुनाव कार्यक्रम को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनावों की आचार संहिता 5 दिसम्बर 2023 को समाप्त होने के उपरान्त रिक्त पदो के लिए 6 दिसम्बर 2023 को पुनः उप चुनाव कार्यक्रम जारी कर, उप चुनाव संपादित करवाए जा चुके हैं। आयोग द्वारा 1 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक के रिक्त पदों पर पंचायती राज संस्थाओं में 434 रिक्त पदों एवं नगरीय निकायों में 20 रिक्त पदों पर उप चुनाव की घोषणा 9 फरवरी 2024 को की गई हैं। जिसके अनुसार 11 मार्च 2024 तक उप चुनाव होने हैं।

इसी दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी के लिए स्टेट इलेक्शन प्लेनर जारी किया हैं, जिसमें 11 फरवरी से 14 मार्च 2024 तक चुनावी कार्यक्रम नियत हैं। इस संबंध में कई जिला निर्वाचन अधिकारियों से प्रतिसूचना प्राप्त हुई है कि लोकसभा आम चुनावों के कारण प्रशासनिक अधिकारी, कार्मिक चुनाव तैयारियों में व्यस्त हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एमसीसी गाइडलाइन निकट भविष्य में जारी किए जाने की संभावना हैं। इस स्थिति में पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के उप चुनाव सम्पन्न करवाए जाने पर उक्त तथ्यों एवं उप चुनाव पर होने वाले राजकीय व्यय को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा 9 फरवरी को जारी किए गए पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के उप चुनाव को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया

News-महामहिम राष्ट्रपति की प्रस्तावित श्री बेणेश्वर धाम यात्रा की तैयारियां पूर्ण
संभागीय आयुक्त, आईजी एवं जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

डूंगरपुर, 13 फरवरी। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 14 फरवरी को प्रस्तावित श्री बेणेश्वर धाम यात्रा का कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं संभागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन, आईजी एस परिमला, जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह ने तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। 

संभागीय आयुक्त पवन एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभा स्थल में आवाजाही, बैठक व्यवस्था, पाण्डाल व्यवस्था, स्टेज को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ राजन दुष्यंत सहित विभिन्न डूंगरपुर-बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

महामहिम राष्ट्रपति का यात्रा कार्यक्रम

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को दोपहर 1.10 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे श्री बेणेश्वर धाम हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे हेलीपेड से प्रस्थान कर श्री बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे। दोपहर 2.05 बजे श्री हरिमंदिर साबला पहुंचेंगे। वहां से पद यात्रा कर देवनारायण भगवत भवन हरिमंदिर गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वहां से 3.30 बजे कार्यक्रम के लिए रवाना होकर 3.40 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 3.40 बजे से 4.35 बजे तक लखपति दीदी सम्मेलन श्री बेणेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं आगमन नृत्य व दुकानों, स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे तथा इसके पश्चात वहां से 5.10 बजे श्री बेणेश्वर धाम से प्रस्थान कर 5.50 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।