×

डूंगरपुर-14 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024
नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 14 मार्च। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 85 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके एवं दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम निर्वाचन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने एवं उनके निवास से मतदान केन्द्र के लिए आवागमन के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुलराज मीणा ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर व सहायक नोडल अधिकारी सुनील कुमार सीओ स्काउट, डूंगरपुर नियुक्त किए गए हैं।